बिजली की बहुतायात है एवं टेक्सटाइल व उद्योग के लिए उपयुक्त नीतियां हैं. इसके अलावा हमारे यहां राजमार्ग एवं एशियाई राजमार्ग हैं, जो पड़ोसी देशों को जोड़ते हैं. साथ ही उन्हें बंगाल में तैयार बुनियादी ढांचे का भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कृषि के क्षेत्र में भी आगे है. साथ ही पश्चिम बंगाल भूटान, नेपाल व बांग्लादेश का प्रवेश द्वार है. चीन आैर मलयेशिया जैसे देश भी दूर नहीं हैं. इसलिए अगर आप बंगाल में निवेश करते हैं, तो आपको इन देशों में निवेश का मौका भी मिलेगा.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
ममता बनर्जी ने जर्मनी के उद्योगपतियों से बंगाल में निवेश की अपील
Advertisement

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जर्मनी के उद्योगपतियों व निवेशकों से पश्चिम बंगाल में निवेश का आह्वान किया है. बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित एक उद्योग सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उद्योग के लिए उपयुक्त वातावरण है. बिजली का भी कोई अभाव नहीं है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जर्मनी के उद्योगपतियों व निवेशकों से पश्चिम बंगाल में निवेश का आह्वान किया है. बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित एक उद्योग सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उद्योग के लिए उपयुक्त वातावरण है. बिजली का भी कोई अभाव नहीं है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि निवेश के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल एशिया में सबसे आगे है. उन्होंने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि बंगाल में निवेश करनेवालों को सरकार हर प्रकार की सुविधा प्रदान करेगी. बंगाल में सस्ते मजदूरों व प्रशिक्षित कामगारों का कोई अभाव नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रति वर्ष 7.3 की दर से देश विकास कर रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल में विकास की दर 12.2 प्रतिशत है. बंगाल हर क्षेत्र में बढ़िया कर रहा है. आयें आैर बंगाल में निवेश करें. मुख्यमंत्री ने बीएमडब्ल्यू व टाटा से भी राज्य में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग आयें आैर पश्चिम बंगाल में निवेश करें.
मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष जनवरी में महानगर में होनेवाले विश्व बांग्ला उद्योग सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के उद्योगपतियों व निवेशकों को आमंत्रित भी किया. इस कार्यक्रम में कई अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट संस्थाएं व निवेशक शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement