कोलकाता : महेशतला में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़

कोलकाता: महानगर से सटे दक्षिण 24 परगना के महेशतला में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियारों के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. मौके से 101 आग्नेयास्त्र, नौ किलो विस्फोटक, 54 कारतूस और सात मोबाइल फोन जब्त किये गये. दक्षिण 24 परगना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने यह कार्रवाई की. इस सिलसिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 8:09 AM
कोलकाता: महानगर से सटे दक्षिण 24 परगना के महेशतला में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियारों के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. मौके से 101 आग्नेयास्त्र, नौ किलो विस्फोटक, 54 कारतूस और सात मोबाइल फोन जब्त किये गये. दक्षिण 24 परगना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने यह कार्रवाई की. इस सिलसिले में अवैध हथियारों के कारखाने के मालिक आफताब हुसैन के साथ मोहम्मद सलीम, निजाम पुरकायत, मोहम्मद असलम और मोहम्मद अहतेशान को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सलीम बिहार के लक्खीसराय, मोहम्मद असलम और मोहम्मद अहतेशान मुंगेर के रहने वाले हैं.
कैसे हुआ खुलासा: दक्षिण 24 परगना के पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को एसओजी को सूचना मिली कि महेशतला के रवींद्र नगर में एक घर में कुछ महीने से चोरी-छिपे हथियार बनाये जा रहे हैं. यह भी सूचना थी कि यहां से हथियार कोलकाता, उत्तर 24 परगना व बिहार भेजे जा रहे हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की और आफताब हुसैन नाम के शख्स के घर से हथियार, कारतूस के अलावा बड़ी मात्रा में बारूद जब्त किया गया. उससे पूछताछ के बाद गिरोह के सदस्य मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद अन्य तीन आरोपियों को दबोचने में कामयाबी मिली.
महीनों से चल रहा था धंधा
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि यह गिरोह पहले बिहार से कच्चा माल मंगवाता था. बाद में पकड़े जाने के डर से विभिन्न माध्यमों से आरोपी बारूद व असलह बनाने का सामान लाने लगे. मौके से एक वेल्डिंग मशीन भी जब्त की गयी है. छोटा-मोटा धंधा करने के बहाने घर में महीनों से यह गिरोह हथियार बनाकर बेचने का धंधा कर रहा था. आफताब के घर में हथियार बनता था और सलीम निर्मित हथियारों की सप्लाई के लिए ऑर्डर लाता था. अन्य तीन आरोपी भी हथियार बनाने व सप्लाई का काम करते थे.
क्या-क्या हुआ जब्त
पुलिस के मुताबिक, 95 वन शॉटर रिवॉल्वर, दो नाइन एमएम पिस्टल, चार लॉन्ग बैरेल गन के अलावा 54 कारतूस, नौ किलो विस्फोटक व सात मोबाइल जब्त किये गये हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version