सीएम ने दी आशा भोंसले को जन्मदिन पर बधाई
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मशहूर गायिका आशा भोंसले को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. अपनी मधुर आवाज द्वारा दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहीं आशा भोंसले गुरुवार को 83 वर्ष की हो गयीं. उनका जन्म आठ सितंबर 1933 को हुआ था. वह लता मंगेश्कर की छोटी बहन हैं. उनके […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मशहूर गायिका आशा भोंसले को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. अपनी मधुर आवाज द्वारा दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहीं आशा भोंसले गुरुवार को 83 वर्ष की हो गयीं. उनका जन्म आठ सितंबर 1933 को हुआ था. वह लता मंगेश्कर की छोटी बहन हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आशा भोंसले जी को जन्मदिन की बधाई. उनके अच्छ स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना करती हूं. हमें भविष्य में आैर अधिक से अधिक गाने उपहार देती रहें.
आशा भोंसले ने अपनी गायिकी के कैरियर की शुरुआत 1943 में मराठी फिल्म माझा बल से की थी. आशा भोंसल ने हिंदी फिल्मों में गाने की शुरुआत 1948 में फिल्म चुनरिया से की थी. सात दशक से भी लंबे अपने कैरियर में आशा भोंसले हिंदी व मराठी के अलावा देश के लगभग सभी भाषाआें में हजारों गाने गा चुकी हैं.