गांवों में पहुंचेगी डायग्नोस्टिक सेवा
नारायण हेल्थ ने सिस्को के साथ किया समझौता कोलकाता : नारायण हेल्थ ने सिस्को के साथ समझौता कर वर्चुअल एक्सपर्टाइज डिजिटल समाधान का इस्तेमाल करते हुए दूरदराज के इलाकों में किफायती स्पेशियल्टी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का फैसला किया है. इस समझौते के तहत नारायण हेल्थ देश के विभिन्न हिस्सों में दूरदराज के इलाकों में […]
नारायण हेल्थ ने सिस्को के साथ किया समझौता
कोलकाता : नारायण हेल्थ ने सिस्को के साथ समझौता कर वर्चुअल एक्सपर्टाइज डिजिटल समाधान का इस्तेमाल करते हुए दूरदराज के इलाकों में किफायती स्पेशियल्टी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का फैसला किया है.
इस समझौते के तहत नारायण हेल्थ देश के विभिन्न हिस्सों में दूरदराज के इलाकों में रहने वाले मरीजों को न्यूरोलाॅजी (दिमाग एवं स्नायु तंत्र), नेफ्रोलाॅजी (किडनी एवं रीनल बीमारी), आॅन्कोलाॅजी (सभी तरह के कैंसर) एवं कार्डियोलाॅजी (दिल से संबंधित बीमारियां) के क्षेत्रों में किफायती एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करेगा. नारायण हेल्थ, सिस्को के साथ मिलकर भारत में तीन केंद्रों- कर्नाटक में सिरसी और बेल्लारी और बंगाल में राजारहट में आधुनिक टेलीमेडिसीन समाधान स्थापित करेगा.
इस अवसर पर देवाशीष सेन, चेयरमैन, पश्चिम बंगाल हाउसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन (हिडको) ने कहा कि राजारहाट – न्यूटाउन अपने व्यापक समुदाय के आधार पर आइसीटी का प्रयोग कर रहा है. हमने शुरू से ही एक ऐसे समुदाय का निर्माण प्रारंभ किया जो डिजाइन, निर्माण एवं रहन-सहन में सर्वश्रेष्ठ सोच के लिए एक मंच के रूप में काम करे. इस अवसर पर सिस्को इंडिया के प्रेसिडेंट, आइटी एवं चीफ आॅफ स्ट्रैटजी, प्लानिंग एवं आॅपरेशंस, वीसी गोपालरत्नम ने कहा कि नारायण हेल्थ ने सुपरस्पेशियल्टी हेल्थकेयर प्रदान करने का तरीका बदल दिया है.
अत्यधिक सुरक्षित मेडिकल ग्रेड नेटवर्क एवं गहन विज्युअल अनुभवों की मदद से हम सीमित संसाधनों जैसे डाॅक्टरों, नर्सों एवं पैरामेडिक्स को वरच्युलाईज कर सकते हैं और दूरदराज के इलाकों में भी स्पेशियलिस्ट केयर पहुंचा सकते हैं. डाॅ. देवी शेट्टी, चेयरमैन, नारायण हेल्थ ने कहा कि सिस्को के साथ हमारा सहयोग नारायण हेल्थ को मरीजों के पास ले जाएगा और एक डिजिटल हाॅस्पिटल बनने का लक्ष्य पूरा करने में मदद करेगा. इसके द्वारा हम शहरों एवं गांवों, दोनों जगहों पर आधुनिक और स्पेशियलाइज्ड स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकेंगे.