गलत मृत्यु प्रमाणपत्र बनानेवाले पर हो कार्रवाई

कोलकाता नगर निगम राज्य स्वास्थ्य विभाग को जल्द देगा विशेष प्रस्ताव चिकित्सकों पर गलत डेथ सर्टिफिकेट जारी करने का लगाया आरोप अन्य कारणों से हुई मौत को बता रहे हैं डेंगू कोलकाता. कोलकाता नगर निगम की ओर से राज्य स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही विशेष प्रस्ताव दिया जायेगा. इसमें ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:36 AM
कोलकाता नगर निगम राज्य स्वास्थ्य विभाग को जल्द देगा
विशेष प्रस्ताव
चिकित्सकों पर गलत डेथ सर्टिफिकेट जारी करने का लगाया आरोप
अन्य कारणों से हुई मौत को बता रहे हैं डेंगू
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम की ओर से राज्य स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही विशेष प्रस्ताव दिया जायेगा. इसमें ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जायेगी जो अज्ञात बुखार से मरने वाले लोगों का गलत मृत्यु प्रमाणपत्र बना रहे हैं. जानकारी के अभाव में मारे गये व्यक्ति को डेंगू पीड़ित बता रहे हैं. बता दें कि गत दिनों महानगर के एक निजी अस्पताल में छह माह के शिशु की मौत हो गई थी. उसका नाम अनाबिया अहमद था. अस्पताल द्वारा जारी डेथ सर्टिफिटेक में मौत की वजह डेंगू, हेम्रेजिंग फिवर व डेंगू शॉक सिंड्रोम बतायी गयी थी. जबकि शिशु का प्लेटलेट 130000 तथा पीसीवी 39 फीसदी थी.
वहीं उसके रक्त में आइजीएम व एनएसवन नॉन रियेक्टिव पाया गया था. निगम के चिकित्सकों ने अनुसार डेंगू से पीड़ित व्यक्ति पीसीवी लेबर 20 फीसदी के नीचे होता है, जबकि शिशु का पीसीवी 39 फीसदी और प्लेटलेट काउंट 130000 था. ऐसे में यह कैसे मान लिया गया कि शिशु की मौत डेंगू से हुई. इस विषय में निगम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ तपन कुमार मुखर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया उक्त शिशु के डेथ सर्टिफिकेट किसी जूनियर डॉक्टर ने तैयार किया था. इसलिए ऐसी गलती हुई. उन्होंने कहा कि निगम द्वारा राज्य स्वास्थ्य विभाग इस विषय में यह प्रस्ताव देगा कि वह ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version