Advertisement
महिला तस्करी के आरोप में बार मालिक गिरफ्तार
कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा कोलकाता. अंतरराज्यीय महिला तस्करी रैकेट में शामिल होने के आरोप में बागुईहाटी थाना की पुलिस ने बुधवार की रात एक बार मालिक को गिरफ्तार किया. उसका नाम अजमल सिद्दिकी है. वह साॅल्टलेक के एसी ब्लॉक का रहनेवाला है.पुलिस ने साॅल्टलेक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. […]
कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
कोलकाता. अंतरराज्यीय महिला तस्करी रैकेट में शामिल होने के आरोप में बागुईहाटी थाना की पुलिस ने बुधवार की रात एक बार मालिक को गिरफ्तार किया. उसका नाम अजमल सिद्दिकी है. वह साॅल्टलेक के एसी ब्लॉक का रहनेवाला है.पुलिस ने साॅल्टलेक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गुरुवार को उसे बारासात कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
बागुईहाटी, हावड़ा और कोलकाता में उसके कई बार हैं. आरोप है कि वह विभिन्न राज्य से युवतियों और महिलाओं को लाकर जिस्म फरोशी का धंधा चला रहा था. इसके लिए राज्यों में अपने एजेंट रखे थे. जानकारी के अनुसार काम दिलाने का प्रलोभन देकर युवतियों एवं महिलाओं को यहां लाया जाता था. फिर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement