एसएसकेएम में अवैध पार्किंग के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
बढ़ेगी अस्पताल की सुरक्षा कोलकाता. एसएसकेएम में फैले दलाल राज को खत्म करने व अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाये जाने को लेकर बुधवार को रोग कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में समिति के चेयरमैन व मंत्री अरूप विश्वास सह अस्पताल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अरूप विश्वास ने कहा कि अस्पताल में फैले […]
बढ़ेगी अस्पताल की सुरक्षा
कोलकाता. एसएसकेएम में फैले दलाल राज को खत्म करने व अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाये जाने को लेकर बुधवार को रोग कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में समिति के चेयरमैन व मंत्री अरूप विश्वास सह अस्पताल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अरूप विश्वास ने कहा कि अस्पताल में फैले दलाल राज के खत्म करने के लिए परिसर में पुलिस की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं दलालों को पकड़ने के लिए पुलिस सिविल पोषाक में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि रात के समय अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
श्री विश्वास ने कहा कि दिन के समय अस्पताल परिसर में अवैध रूप से लोग अपनी गाड़ी खड़ा देते है. ऐसे में पुलिस को ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया गया है.
समिति के चेयरमैन श्री विश्वास ने कहा कि अवैध पार्किंग की वजह से अस्पताल में दिन के समय एम्बुलेंस प्रवेश नहीं कर पाती है. बैठक में अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ाये जाने का भी फैसला किया गया. वहीं रात के समय अस्पताल में दो सहायक अधीक्षक ड्यूटी पर रहेंगे.
इसके अलावा मरीजों को दाखिल कराये जाने का जिम्मा अस्पताल अधीक्षक करोबी बोराल पर रहेगा. अरूप विश्वास ने जूनियर डॉक्टरों से मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार किये जाने की सलाह दी है. आपको बता दें कि अरूप विश्वास को पीजी की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन बनाये जाने के बाद उनके नेतृत्व में समिति की पहली बैठक संपन्न हुई.