अलगाववादियों से बात करें : बरकती

कोलकाता. टीपू सुलतान मसजिद के शाही इमाम मौलाना नुरूर्रहमान बरकती का कहना है कि केंद्र सरकार को अलगाववादियों से बात करनी चाहिए. इस मुद्दे पर मौलाना बरकती ने कहा कि कश्मीर समस्या का हल केवल बातचीत से ही संभव है आैर फिर बातचीत करने में हर्ज भी क्या है. जब केंद्र सरकार नगालैंड समस्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 7:41 AM
कोलकाता. टीपू सुलतान मसजिद के शाही इमाम मौलाना नुरूर्रहमान बरकती का कहना है कि केंद्र सरकार को अलगाववादियों से बात करनी चाहिए. इस मुद्दे पर मौलाना बरकती ने कहा कि कश्मीर समस्या का हल केवल बातचीत से ही संभव है आैर फिर बातचीत करने में हर्ज भी क्या है.
जब केंद्र सरकार नगालैंड समस्या के हल के लिए बात कर सकती है, तो फिर कश्मीरियों से क्यों नहीं बात करती है. शाही इमाम का कहना है कि उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती या गुलाम नबी आजाद के बात कर कश्मीर में शांति बहाल नहीं की जा सकती है.
कश्मीर में शांति के लिए गिलानी, मीर वाइज फारूक आदि से बात करनी होगी. कश्मीर घाटी में उन्हीं की पकड़ है. मौलाना बरकती ने कहा कि यह लोग भारतीय हैं. भारत आैर कश्मीर के लिए उनके दिलों में प्यार है. केंद्र को फौरन उनसे बात करनी चाहिए. कश्मीर समस्या बंदूक से नहीं बातचीत से हल होगा. अगर सरकार कहे तो वह कश्मीरियों से बात करने के लिए तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version