निर्दलीय उम्मीदवार के अपहरण के मामले में दो गिरफ्तार
काेलकाता. मुर्शिदाबाद के कांदी नगरपालिका के पार्षद देवज्योति राय के अपहरण मामले में राज्य सरकार ने गुरुवार को हाइकोर्ट को बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों को वीरभूम जिले के तारापीठ से गिरफ्तार किया गया है. अब इनको वीरभूम जिला अदालत में पेश कर ट्रांजिट […]
काेलकाता. मुर्शिदाबाद के कांदी नगरपालिका के पार्षद देवज्योति राय के अपहरण मामले में राज्य सरकार ने गुरुवार को हाइकोर्ट को बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों को वीरभूम जिले के तारापीठ से गिरफ्तार किया गया है.
अब इनको वीरभूम जिला अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुर्शिदाबाद जिला ले जाकर पूछताछ की जायेगी. साथ ही राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि इन दोनों आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में अपहरण करने की घटना को स्वीकार किया है.
गौरतलब है कि मामले की पिछली सुनवाई के दिन हाइकोर्ट ने स्थानीय थाना प्रभारी को हाइकोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था और मामले की सुनवाई के ठीक पहले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान कहा था कि वह सब जानते हैं कि पार्टी में शामिल करने के बदले पहले गोवा भ्रमण का प्रस्ताव दिया था. बाद में उनके लिए मुर्गी पालन केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया था.
गौरतलब है कि देवज्योति राय का इस साल फरवरी में नगर पालिका प्रमुख अपूर्व सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले कथित तौर अपहरण कर लिया गया था.