कोलकाता प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में आग, एक छात्र घायल

कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता के पुस्तकालय के सर्वर रुम में आज दोपहर आग लग गयी और इससे बचने का प्रयास करने के क्रम में एक छात्र घायल हो गया.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पुस्तकालय के सर्वर रुप में अपराह्न करीब डेढ बजे लगी और ‘‘कालेज स्टरीट’ परिसर धुएं से भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 6:25 PM

कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता के पुस्तकालय के सर्वर रुम में आज दोपहर आग लग गयी और इससे बचने का प्रयास करने के क्रम में एक छात्र घायल हो गया.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पुस्तकालय के सर्वर रुप में अपराह्न करीब डेढ बजे लगी और ‘‘कालेज स्टरीट’ परिसर धुएं से भर गया. आग संभवत: एयर कंडिशनिंग मशीन में कुछ गडबडी के कारण लगी.

उन्होंने बताया कि अन्य छात्रों के साथ भागने के दौरान एक छात्र मामूली रुप से घायल हो गया. छात्रों को आशंका थी कि भीषण आग लगी है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू के लिए पांच दमकल वाहनों को तैनात किया गया. इसके साथ ही एक सदी पुराने भवन से शिक्षकों और छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.अक्तूबर, 2010 में विश्वविद्यालय के बेकर भवन में आग लग गयी थी। उसी भवन में रसायन विज्ञान विभाग है और वहीं रसायन एवं गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे

Next Article

Exit mobile version