बहन का हत्यारा मानसिक अस्पताल से लापता

कोलकाता. नदियाल इलाके में अपनी बहन का कटा हुआ गर्दन लेकर थाने में पहुंच कर सरेंडर करनेवाला आरोपी भाई शुक्रवार सुबह से मानसिक अस्पताल से लापता हो गया है. पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है. फरार आरोपी का नाम मेहताब आलम मोल्लाह है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2012 में नदियाल इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2016 1:23 AM
कोलकाता. नदियाल इलाके में अपनी बहन का कटा हुआ गर्दन लेकर थाने में पहुंच कर सरेंडर करनेवाला आरोपी भाई शुक्रवार सुबह से मानसिक अस्पताल से लापता हो गया है. पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है. फरार आरोपी का नाम मेहताब आलम मोल्लाह है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2012 में नदियाल इलाके के एके रोड में अपनी बहन का कटा गर्दन लेकर वह नदियाल थाने में पहुंच गया था.

इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार होने के बाद मामले की सुनवाई चलने के बीच उसकी मानसिक स्थिति खराब होने के कारण 21 मार्च को अदालत के निर्देश पर उसे तपसिया इलाका स्थित पैबलब मानसिक अस्पताल में रखा गया था. तब से उस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल की तरफ से तपसिया थाने की पुलिस को बताया गया कि शुक्रवार सुबह से मेहताब आलम मोल्लाह का पता नहीं चल रहा है. पूरे अस्पताल में तलाशी लेने के बावजूद उसे नहीं ढूंढ़ा जा सका.

इसके बाद अस्पतालकर्मियों को अंदाजा हो गया कि वह अस्पताल से फरार हो गया है. इसके बाद इसकी शिकायत तपसिया थाना की पुलिस में की गयी. पुलिस ने फरार आरोपी मेहताब आलम मोल्लाह की तलाश शुरू कर दी है. इधर उसके भागने की जानकारी अदालत को भी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version