रिवॉल्वर दिखा कर युवक को लूटा
कोलकाता. एक युवक से पांच बदमाशों ने रिवॉल्वर के बल पर 60 हजार रुपये, 19 हजार 900 का डिमांड ड्राफ्ट एवं 10 हजार रुपये का चेक छीन लिया. बदमाश बाइक पर सवार हो कर आये थे. यह घटना वेस्टपोर्ट के सीजीआर रोड पर रविवार की रात में हुई. पीड़ित का नाम इमरान खान (28) है. […]
कोलकाता. एक युवक से पांच बदमाशों ने रिवॉल्वर के बल पर 60 हजार रुपये, 19 हजार 900 का डिमांड ड्राफ्ट एवं 10 हजार रुपये का चेक छीन लिया. बदमाश बाइक पर सवार हो कर आये थे. यह घटना वेस्टपोर्ट के सीजीआर रोड पर रविवार की रात में हुई. पीड़ित का नाम इमरान खान (28) है. उसने वेस्टपोर्ट थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस को बताया कि वह रुपये, चेकबुक और डिमांड ड्राफ्ट किसी को देने जा रहा था.
सीजीआर रोड के पास पांच से ज्यादा बदमाशों ने उसे घेर लिया. एक ने उस पर रिवॉल्वर तान दिया और नगदी, डिमांड ड्राफ्ट और चेक छीन कर भागने लगे. भागने के क्रम में बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग भी की. घटनास्थल से वह सीधे वेस्टपोर्ट थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी का फुटेज भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.