मोबाइल का इस्तेमाल कर परीक्षा दे रही महिला पकड़ी गयी

कोलकाता. परीक्षा हॉल में मोबाइल का इस्तेमाल कर परीक्षा दे रही एक महिला परीक्षार्थी को रंगेहाथों पकड़ा गया. घटना बालीगंज इलाके के नेशनल हाइस्कूल में रविवार दोपहर की है. स्कूल के टीचर इनचार्ज सुनील पांडे (46) की शिकायत के बाद बालीगंज थाना की पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है. आरोपी महिला का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:19 AM
कोलकाता. परीक्षा हॉल में मोबाइल का इस्तेमाल कर परीक्षा दे रही एक महिला परीक्षार्थी को रंगेहाथों पकड़ा गया. घटना बालीगंज इलाके के नेशनल हाइस्कूल में रविवार दोपहर की है. स्कूल के टीचर इनचार्ज सुनील पांडे (46) की शिकायत के बाद बालीगंज थाना की पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है.

आरोपी महिला का नाम कोनिका सरकार (33) है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी सरकारी विभाग में पियून के पोस्ट के लिए बालीगंज इलाके के इस स्कूल में परीक्षा ली जा रही थी. परीक्षा चलने के दौरान हॉल में शिक्षक की नजर एक महिला पर पड़ी. वह मोबाइल की मदद से ब्लूटूथ के जरिये सवालों का बाहर से जवाब मंगवा कर लिख रही थी. कानों के पास हेयर से ब्लूटूथ को उसने ढंक रखा था.

इसके बाद महिला शिक्षक को वहां बुला कर उसकी तलाशी ली गयी, तो उस महिला परीक्षार्थी के पास से मोबाइल व ब्लूटूथ बरामद हुआ. मोबाइल को शरीर के अंदरुनी हिस्से में कपड़े की मदद से उसने ढंक कर रखा था. इसकी खबर बालीगंज थाना की पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच कर महिला को थाना ले आयी और उसे हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version