अधीर के इस्तीफे की मांग पर सोनिया को लिखा पत्र

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नाराज चल रहे कांग्रेस नेताओं के गुट ने पत्र लिखा है. पत्र की प्रति कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी भेजी गयी है. पत्र में कहा गया है कि राज्य में कांग्रेस की हालत बदतर हो गयी है. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 1:20 AM
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के इस्तीफे की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नाराज चल रहे कांग्रेस नेताओं के गुट ने पत्र लिखा है. पत्र की प्रति कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी भेजी गयी है. पत्र में कहा गया है कि राज्य में कांग्रेस की हालत बदतर हो गयी है. कांग्रेस के गढ़ मालदा और मुर्शिदाबाद में कार्यकर्ता पार्टी छोड़ तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. यह सब अधीर चौधरी और अतशी चटर्जी के कारण हो रहा है.

आरोप लगाया गया है कि अतशी चटर्जी बतौर अधीर चौधरी के विकल्प के तौर पर काम कर रही हैं और श्री चौधरी की ओर से ब्लॉक, जिले और पीसीसी नेताओं को निर्देश दे रही हैं. संवाददाताओं से बातचीत में इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव कनक देवनाथ ने कहा कि अधीर चौधरी नीरो की तरह आचरण कर रहे हैं.

यहां कांग्रेस आइसक्रीम की तरह पिघल रही हैं और उन्हें कोई चिंता नहीं. मानस भुइंया जैसे नेताओं को षडयंत्र का शिकार बनाया जा रहा है. आम पार्टी कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि आखिर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष कौन है, अधीर चौधरी या अतशी चटर्जी. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय घोष ने कहा कि अतशी चटर्जी के संबंध में श्वेत पत्र जारी करने के लिए वह अधीर चौधरी से मांग करते हैं.

उन्होंने श्री चौधरी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद तीन वर्ष हो गये हैं लेकिन अधीर चौधरी ने एक बार भी प्रदेश कांग्रेस की पूर्ण बैठक नहीं बुलायी है. संवाददाताओं से बातचीत के मौके पर महासचिव खालिद इबादुल्लाह और महासचिव मनोज पांडेय भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version