फटकार: नबान्न के पास जलजमाव से मुख्यमंत्री नाराज, शीघ्र समाधान का निर्देश

हावड़ा. बारिश के बाद राज्य सचिवालय नबान्न के आसपास जलजमाव पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी व्यक्त की है. अपने विदेश दौरे पर जाने के पहले उन्होंने हावड़ा नगर निगम को नबान्न के पास हो रहे जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री की इस नाराजगी कोे दूर करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 8:56 AM
हावड़ा. बारिश के बाद राज्य सचिवालय नबान्न के आसपास जलजमाव पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी व्यक्त की है. अपने विदेश दौरे पर जाने के पहले उन्होंने हावड़ा नगर निगम को नबान्न के पास हो रहे जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री की इस नाराजगी कोे दूर करने के लिए हावड़ा नगर निगम ने एक आपातकालीन बैठक की जिसमें नबान्न के पास जलजमाव रोकने के लिए योजना बनायी गयी.

जानकारी के अनुसार, नबान्न आवासीय इलाकों के बीच में हैं जिसके चलते घरेलू कूड़ा-करकट से नालों का पॉकेट जाम हो जाता है. इस समस्या के निदान के लिए नगर निगम एक कॉम्पैक्टर मशीन बैठाने जा रहा है. इस मशीन के जरिये तमाम घरेलू कूड़ा करकट को इकठ्ठा कर उस मशीन में डाल दिया जायेगा. ऐसे में नबान्न के आसपास नालों का पॉकेट जाम नहीं होगा आैर बारिश के बाद पानी नालों से निकल जायेगा. नगर निगम की ओर से नबान्न के पास एक पंपिंग स्टेशन बनाने की भी योजना है. बारिश के बाद जलजमाव होते ही पंपिंग स्टेशन के जरिये पानी को खींच कर सीधे गंगा में फेंक दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, नबान्न को जलजमाव की समस्या से मुक्त कराने के लिए कुल दो करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.
जलजमाव रोकने को लेकर हावड़ा नगर निगम गंभीर
हमलोग नबान्न के पास जलजमाव रोकने को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. जल निकासी को लेकर एक योजना बनायी गयी है. नबान्न के पास किसी भी हालत में जलजमाव नहीं हो, इसे लेकर हमलोग हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि अगले वर्ष तक यहां जलजमाव की समस्या से निजात पा लिया जायेगा.
डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती, मेयर

Next Article

Exit mobile version