राजधानी एक्सप्रेस से गिरकर छात्र की मौत
कोलकाता: दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से गिर कर एक छात्र की मौत हो गयी. यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा स्टेशन पर हुई. मृतक की पहचान रौशन सिंह (17) के रूप में हुई है. वह टालीगंज थाना अंतर्गत चंद्रमंडल लेन का रहनेवाला था. उसके परिजन शिवशंकर सिंह ने बताया कि रौशन एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम […]
कोलकाता: दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से गिर कर एक छात्र की मौत हो गयी. यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा स्टेशन पर हुई. मृतक की पहचान रौशन सिंह (17) के रूप में हुई है. वह टालीगंज थाना अंतर्गत चंद्रमंडल लेन का रहनेवाला था. उसके परिजन शिवशंकर सिंह ने बताया कि रौशन एक स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था.
किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उसे दिल्ली ले जाया जा रहा था. उसके साथ उसकी शिक्षिका भी थीं. सुबह करीब सात बजे वह शौचालय के पास गया था. उसके बाद यह घटना हुई. इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गयी. उसका शव बुधवार को उसके घर पहुंचेगा. रौशन के घरवालों ने घटना की जांच की मांग की है.