रेस्तरां के सामने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
कोलकाता: मोकैंबो रेस्तरां में एक टैक्सी चालक को प्रवेश नहीं करने देने के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया गया. बता दें कि नौ सितंबर को पार्क स्ट्रीट स्थिति मोकैंबो रेस्तरां में एक टैक्सी चालक को महज इसलिए प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि वह चालक की वरदी में था. मोकैंबो ने अपनी सफाई में […]
कोलकाता: मोकैंबो रेस्तरां में एक टैक्सी चालक को प्रवेश नहीं करने देने के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया गया. बता दें कि नौ सितंबर को पार्क स्ट्रीट स्थिति मोकैंबो रेस्तरां में एक टैक्सी चालक को महज इसलिए प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि वह चालक की वरदी में था. मोकैंबो ने अपनी सफाई में कहा है कि चालक की पोशाक साफ नहीं थी.
घटना के प्रकाश में आने के बाद इसका चौतरफा विरोध हो रहा है. प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से दोपहर दो बजे से दोपहर 2.45 बजे तक मोकैंबो के सामने प्रदर्शन किया गया. प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुमन पाल ने मोकैंबो के प्रबंधक को गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि 48 घंटे में प्रबंधक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्क स्ट्रीट थाना के सामने प्रदर्शन करेंगे.