सिंगूर में बना है विशाल मंच

हुगली. सिंगुर के गोपाल नगर मौजा के साहना पाड़ा इलाके के दुर्गापुर एक्सप्रेस हाई-वे के ऊपर उपलेन पर विशाल मंच बनाया गया है. यहीं बुधवार को सिंगूर दिवस मनाया जायेगा. इस मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंगूर के किसानों को संबोधित करेंगी. पिछले सप्ताह से मंच का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां दो मंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 8:59 AM
हुगली. सिंगुर के गोपाल नगर मौजा के साहना पाड़ा इलाके के दुर्गापुर एक्सप्रेस हाई-वे के ऊपर उपलेन पर विशाल मंच बनाया गया है. यहीं बुधवार को सिंगूर दिवस मनाया जायेगा. इस मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंगूर के किसानों को संबोधित करेंगी. पिछले सप्ताह से मंच का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां दो मंच बनाये गये हैं.

एक मंच 2880 वर्ग फूट का होगा, जिस पर 300 लोग बैठ सकते हैं. मूल मंच के पास ही एक मंच बनाया गया है. एक हजार 344 वर्ग फूट वाले इस मंच पर किसान परिवार के लोग बैठेंगे. मंच के दोनों तरफ भी किसानों के बैठने की जगह अलग से बनायी गयी है. मंच के सामने कोई जगह नहीं रखी गयी है. लोगों का जमावड़ा मंच के दोनों तरफ उपलेन में होगा. एक्सप्रेस वे के पास सर्विस वे को भी दुरुस्त कर दिया गया है.

सभा वाले दिन मंच के पास आने-जाने के लिए इसी लेन का इस्तेमाल करना होगा. मंच से 200 मीटर से अधिक की दूरी पर छह बड़े एलईडी प्रोजेक्टर लगाये गये हैं. मंच निर्माण का काम का तृणमूल के जिला अध्यक्ष व कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति महबूब रहमान, जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शांतनु बनर्जी, कर्माध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती, मौसमी घोष, निलेश पाण्डेय आदि की निगरानी में हुआ. सभा स्थल पर पानी, मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस और दमकल की भी व्यवस्था रहेगी. बुधवार को वर्दवान से कोलकाता के लिए आने वाली गाड़ियों को महेश्वरपुर मोड़ से दिल्ली रोड या फिर जीटी रोड की तरफ मोड़ दिया जायेगा. कोलकाता से आनेवाली गाड़ी को उत्तरपाड़ा के पास से जीटी रोड की तरफ मोड़ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version