टोकेन विलंब से मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा

कोलकाता. यात्रा टोकेन मिलने में देरी होने पर टिकट खिड़की पर खड़े यात्रियों ने कवि सुभाष स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. यात्रियों के विरोध और शोरगुल के चलते काउंटर से टिकटों की बिक्री कुछ समय के लिए बाधित रही. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को बुलाना पड़ा. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 7:56 AM
कोलकाता. यात्रा टोकेन मिलने में देरी होने पर टिकट खिड़की पर खड़े यात्रियों ने कवि सुभाष स्टेशन पर जमकर प्रदर्शन किया. यात्रियों के विरोध और शोरगुल के चलते काउंटर से टिकटों की बिक्री कुछ समय के लिए बाधित रही. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को बुलाना पड़ा. घटना की जानकारी देते हुए मेट्रो की वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि इन दिनों मेट्रो में पूजा की भीड़ चल रही है.

मेट्रो द्वारा अतिरिक्त काउंटर भी खोले गये हैं लेकिन कई बार टोकेन समाप्त होने पर दूसरे काउंटर से लेना पड़ता है. इसमें थोड़ी देर होती है. मशीन में टोकन डालने और फिर से उसे चालू करने में थोड़ा समय लगा था कि कुछ लोगो ने शोर-गुल किया हालांकि उसे तुरंत सुलझा लिया गया. घटना का असर किसी भी ट्रेन के परिचलान पर नहीं पड़ा.

Next Article

Exit mobile version