बम की अफवाह से दो घंटे बाद उड़ा विमान

कोलकाता. कोलकाता से गुवाहाटी जानेवाले एयर इंडिया के विमान में बम रखे होने का फोन कॉल आने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह हलचल मच गयी. घटना के फौरन बाद उक्त विमान की उड़ान को रोक दिया गया. यह घटना सुबह 8.20 बजे की है. एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 7:57 AM
कोलकाता. कोलकाता से गुवाहाटी जानेवाले एयर इंडिया के विमान में बम रखे होने का फोन कॉल आने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह हलचल मच गयी. घटना के फौरन बाद उक्त विमान की उड़ान को रोक दिया गया. यह घटना सुबह 8.20 बजे की है. एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह 8.20 एयरपोर्ट मैनेजर के पास एक महिला का फोन आया. उसने बताया कि वह राजारहाट-न्यूटाउन से बाेल रही है. एयर इंडिया के कोलकाता गुवाहाटी विमान में बम रखा हुआ है.

घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी सीआइएसएफ हरकत में आ गयी. एयर इंडिया के उक्त विमान एआई-729 में कुल 114 सवार थे. विमान को सुबह 9.50 बजे कोलकाता से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरना था. विमान को अलग-थलग स्थान पर ले जाया गया. विमान के सभी यात्रियों को उतार कर तलाशी ली गयी. बम निराधी दस्ते ने इंच-इंच पूरे विमान की तलाशी ली.

तलाशी के बाद विमान से कुछ भी नहीं मिला. बम की अफवाह से विमान को उड़ाने भरने में दो घंटे की देरी हुई. विमान सुबह 11.45 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ान भरा. इधर, विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट उक्त मोबाइल नंबर की जांच कर रही है. उक्त सिम राजमहल नाम के एक व्यक्ति के नाम पर है. पुलिस कॉलर तक पहुंचने के लिए घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version