मानस बतायें वह कांग्रेस में हैं या तृणमूल में : मन्नान

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया से स्पष्टीकरण मांगा है कि वह अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि वह कांग्रेस में हैं या तृणमूल कांग्रेस में हैं. यदि वह कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में गये हैं, तो इसे औपचारिक रूप से सूचित करें. डरपोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 7:57 AM
कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस रंजन भुईंया से स्पष्टीकरण मांगा है कि वह अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि वह कांग्रेस में हैं या तृणमूल कांग्रेस में हैं. यदि वह कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में गये हैं, तो इसे औपचारिक रूप से सूचित करें. डरपोक की तरह चुपचाप तृणमूल कांग्रेस में नहीं जायें.

उन्होंने कहा कि डॉ भुईंया का जवाब मिलने के बाद वह विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर उनकी सदस्यता खारिज करने के लिए आवेदन करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि डॉ भुईंया तृणमूल में शामिल हो गये हैं, तो वह विधायक पद से इस्तीफा दें और फिर से निर्वाचित होकर विधानसभा में आयें. दूसरी ओर, श्री मन्नान ने कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं.

21 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे, ताकि ऐसे विधायकों की सदस्यता खारिज की जाये. दूसरी ओर, डॉ भुईंया त्रिपुरा जा रहे हैं. वह तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ त्रिपुरा जायेंगे तथा वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद डॉ भुईंया की यह पहली जनसभा होगी.

Next Article

Exit mobile version