गिरीश चंद्र गुप्ता बने चीफ जस्टिस
कोलकाता : न्यायमूर्ति गिरीश चंद्र गुप्ता ने बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलायी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी, गृह सचिव मलय कुमार डे और राज्य पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहे. वर्ष 2000 […]
कोलकाता : न्यायमूर्ति गिरीश चंद्र गुप्ता ने बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलायी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी, गृह सचिव मलय कुमार डे और राज्य पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहे.
वर्ष 2000 में कलकत्ता हाइकोर्ट में गिरीश चंद्र गुप्ता न्यायाधीश बने थे. मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर का तबादला बॉम्बे हाइकोर्ट में होने के बाद न्यायाधीश गिरीश चंद्र गुप्ता ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में दायित्व संभाल रहे थे.
मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेने के बाद न्यायमूर्ति गिरीश चंद्र गुप्ता न्यायमूर्ति निशिथा म्हात्रे और न्यायमूर्ति दीपंकर दत्त के साथ हाइकोर्ट बार लाइब्रेरी और बार एसोसिएशन गये.