घायलों को बारासात के अस्पताल में भरती करवाया गया है. उधर हावड़ा के उलबेड़िया में बुधवार रात नौ बजे के करीब तेल टैंकर ने दो ऑटो में टक्कर मार दी. इस घटना में 12 लोग जख्मी हो गये. मंगलवार को सॉल्टलेक के सिटी सेंटर के नजदीक बस ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी थी.जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह यात्रियों को लेकर दो आॅटो बारासात से बीड़ा की ओर जा रहे थे.
Advertisement
कोलकाता : जेसोर रोड पर दो ऑटो की रेस में हादसा, एक की मौत
कोलकाता: हाल के दिनों में ऑटो से यात्रा खतरनाक साबित हो रही है. बुधवार को उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर के बीड़ा जयपुल इलाके में जेसोर रोड पर दो ऑटो चालकों में आगे निकलने की होड़ के कारण एक ऑटो और बस में सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में ऑटो सवार रघुनाथ सील (50) की […]
कोलकाता: हाल के दिनों में ऑटो से यात्रा खतरनाक साबित हो रही है. बुधवार को उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर के बीड़ा जयपुल इलाके में जेसोर रोड पर दो ऑटो चालकों में आगे निकलने की होड़ के कारण एक ऑटो और बस में सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में ऑटो सवार रघुनाथ सील (50) की मौत हो गयी और चालक समेत चार लोग जख्मी हो गये.
जयपुल के नजदीक ओवरटेक करने के दौरान एक आॅटो हाबरा से दक्षिणेश्वर की ओर आ रही निजी बस डीएन-44 की चपेट में आ गया. आॅटो में पांच लोग सवार थे. बस के धक्के से आॅटो नाले में पलट गया. मौके पर रघुनाथ सील की मौत हो गयी. हादसे में आॅटो क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों व पुलिस ने बचाव कार्य आरंभ कर घायलों को बारासात अस्पताल में भरती कराया. रघुनाथ बीड़ा के माठपाड़ा के रहनेवाले थे. घटना के बाद बस चालक वाहन को छोड़ कर फरार गया. नाराज स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में बस में तोड़फोड़ की. जेसोर रोड जाम हो गया. दत्तपुकुर थाने की पुलिस ने हालात को काबू में किया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. गौरतलब है कि मंगलवार को साॅल्टलेक सिटी सेंटर के नजदीक बस-आॅटो की टक्कर में आॅटो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी. आॅटो में सवार दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गये थे.
सेफ ड्राइव-सेव लाइफ अभियान को झटका
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से राज्य सरकार के सेफ ड्राइव-सेव लाइफ अभियान को झटका लगता दिख रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अभियान की शुरुआत की थी. हेलमेट के बिना पेट्रोल पंपों से ईंधन न देने समेत तमाम उपाये किये गये हैं, लेकिन दुर्घटनाओं में इजाफा ही हो रहा है.
हाल की सड़क दुर्घटनाएं
12 सितंबर : मेयो रोड पर तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, घोड़े की मौत
16 सितंबर : खन्ना क्रॉसिंग के पास ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, छात्रा की मौत
17 सितंबर : हाजरा में तेज रफ्तार कार ने छात्र को कुचला, मौत
19 सितंबर : पार्क स्ट्रीट के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिला यात्री जख्मी
20 सितंबर : पार्क स्ट्रीट में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement