हावड़ा. लापता पुत्र की कोई खोज खबर नहीं मिलने से हताश एक वृद्ध दंपती ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद किये और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान श्यामल हाजरा (65) और सुजाता हाजरा (50) के रूप में हुई है.
यह घटना चटर्जीहाट थाना क्षेत्र स्थित महेंद्र भट्टाचार्या रोड की है. मिली जानकारी के अनुसार, श्यामल और सुजाता का इकलौता पुत्र शुभाशीष हाजरा (27) एक महीना पहले परीक्षा देने दिल्ली गया था. उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. पुत्र की तलाश में पति-पत्नी दिल्ली भी गये थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी. लेकिन पुत्र की कोई खोज-खबर नहीं मिलने पर दोनों हावड़ा लौट आये. इकलौते पुत्र के सकुशलता का कोई समाचार नहीं मिलने पर दोनों मानसिक रूप से बेहद परेशान रह रहे थे.
गुरुवार सुबह से दंपती को घर से बाहर निकलता नहीं देख पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने आवाज भी लगायी लेकिन कोई बाहर नहीं निकला. इससे स्थानीय लोगों का शक और गहरा हो गया. रात 9:45 बजे उन्होंने स्थानीय थाना को सूचित किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो वहां का नजारा देख सभी हतप्रद रह गये. कमरे में पति-पत्नी का शव फंदे से लटकता मिला.