एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पीली टैक्सी ड्राइवरों व मालिकों को अपना सोच बदलना होगा तथा आधुनिक तकनीक व परिवर्तन को स्वीकार करना होगा. यदि समय पर आधुनिक तकनीक और परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया गया, तो इससे न केवल आर्थिक नुकसान होगा, वरन पीली टैक्सियों का अस्तित्व पर भी खतरा खड़ा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में निजी टैक्सियों से मुकाबला के लिए पीली टैक्सी मालिकों व ड्राइवरों को एप लगाना चाहिए, तभी वे प्रतियोगिता का सामना कर पायेंगे.
उन्होंने कहा कि एप मेला के दौरान एप के लिए पंजीकरण व डाउनलोड की सुविधा होगी तथा इस अवसर पर एप कंपनी द्वारा किश्त में स्मार्ट मोबाइल फोन भी दिया जा रहा है, ताकि वे एप का इस्तेमाल कर पायें. मेले में भाकपा के राज्य सचिव प्रबोध पांडा, एटक के प्रदेश महासचिव रंजीत गुहा, विधायक अशोक डींडा, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रमेन पांडेय, एआइसीसीटीयू नेता दीवाकर भट्टाचार्य सहित अन्य केंद्रीय श्रमिक यूनियनों के नेता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म के खिलाफ आंदोलन की भी घोषणा की जायेगी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किये जायेंगे.