ममता की चुचुड़ा में सभा 29 को

हुगली. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 29 सितंबर को चुचुड़ा में पदार्पण कर रही हैं. इसी महीने की 14 तारीख को वह सिंगूर में अनिच्छुक किसानों की जमीन व मुवावजा लौटने के कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं. जिले में यह उनका 15 दिनों के भीतर दूसरी बार आगमन होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 3:01 AM
हुगली. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 29 सितंबर को चुचुड़ा में पदार्पण कर रही हैं. इसी महीने की 14 तारीख को वह सिंगूर में अनिच्छुक किसानों की जमीन व मुवावजा लौटने के कार्यक्रम में शामिल हो चुकी हैं.

जिले में यह उनका 15 दिनों के भीतर दूसरी बार आगमन होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और जिले के विकास कार्यों का जायजा लेंगी. इसके अलावा वह चुचुड़ा मैदान में खुले मंच से सभा करेंगी. इस सभा को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं. बरसात को उपेक्षा कर मंच बनाने का काम जिले के कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति महबूब रहमान, विधायक असित मजुमदार सहित अन्य नेताओं की निगरानी में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version