दुर्गा पूजा के पहले बारिश की आशंका
कोलकाता. महानगरवासियों के लिए दुर्गा पूजा के पहले बारिश समस्या बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक निम्नदबाव का एक क्षेत्र तैयार हुआ है. यह तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर पश्चिम असम तक विस्तृत है. निम्नदबाव का यह क्षेत्र झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच के हिस्से से होकर गुजर रहा है. इसका प्रभाव राज्य […]
कोलकाता. महानगरवासियों के लिए दुर्गा पूजा के पहले बारिश समस्या बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक निम्नदबाव का एक क्षेत्र तैयार हुआ है. यह तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर पश्चिम असम तक विस्तृत है. निम्नदबाव का यह क्षेत्र झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच के हिस्से से होकर गुजर रहा है. इसका प्रभाव राज्य में पहले ही देखा जा रहा है.
हालांकि यदि यह और शक्तिशाली होता है, तो अगले सात दिनों तक कोलकाता में बारिश हो सकती है. यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में नदिया, वीरभूम, बर्दवान, मुर्शिदाबाद व पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर में बारिश हो सकती है. बारिश होने के कारण दुर्गा पूजा के पहले की खरीदारी पर असर पड़ सकता है. धूप न निकलने पर प्रतिमा निर्माण के कार्य पर भी असर पड़ेगा.