Advertisement
कैदी बना रहे मां दुर्गा की प्रतिमा
कोलकाता : अलीपुर जेल के कैदी देवी दुर्गा की प्रतिमा को बनाने में लगे हैं. दो पूजा आयोजकों द्वारा दिये गये समय के अनुसार मूर्ति निर्माण में चंदन चंद्रा के नेतृत्व में जेल के कैदियों का एक दल पिछले एक माह से दिन-रात लगा है. जेल अधीक्षक स्वरूप मंडल ने कहा कि हर साल जेल […]
कोलकाता : अलीपुर जेल के कैदी देवी दुर्गा की प्रतिमा को बनाने में लगे हैं. दो पूजा आयोजकों द्वारा दिये गये समय के अनुसार मूर्ति निर्माण में चंदन चंद्रा के नेतृत्व में जेल के कैदियों का एक दल पिछले एक माह से दिन-रात लगा है. जेल अधीक्षक स्वरूप मंडल ने कहा कि हर साल जेल परिसर में दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. पिछले वर्ष चंदन और उनकी टीम द्वारा बनायी गयी प्रतिमा इतनी अच्छी थी कि कुछ आयोजकों ने उनसे मूर्ति बनवाने का निर्णय लिया.
चंदन और उनके दल के सदस्य अलीपुर जेल के लिए भी मूर्ति बनाने के काम में जुटे हैं. चंदन को अलग वार्ड आवंटित किया गया है और प्रतिमा बनाने के लिए उपकरण और कच्चे माल मुहैया कराये गये हैं. हत्या के एक मामले में दोषी ठहराया गया चंदन पश्चिमी मेदिनापुर जिले का रहने वाला है और पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से जेल में है. कैदी बिना कोई शुल्क लिये काम कर रहे हैं. दुर्गा प्रतिमा बनाने के बदले उन्हें जो रुपये मिलेंगे, उसे कैदी कल्याण कोष में जमा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement