क्लीन कोलकाता बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी : देवव्रत
महानगर में सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिए जल्द नये कर्मियों की नियुक्ति करेगा निगम शिव कुमार राउत कोलकाता : प्रश्न : महानगर को कचरा मुक्त रखने के लिए निगम द्वारा क्या व्यवस्था की गयी है ? उत्तर : विगत कुछ वर्षों में महानगर को कचरा मुक्त करने में उन्हें व उनके विभाग को […]
महानगर में सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिए जल्द नये कर्मियों की नियुक्ति करेगा निगम
शिव कुमार राउत
कोलकाता : प्रश्न : महानगर को कचरा मुक्त रखने के लिए निगम द्वारा क्या व्यवस्था की गयी है ?
उत्तर : विगत कुछ वर्षों में महानगर को कचरा मुक्त करने में उन्हें व उनके विभाग को काफी सफलता मिली है. महानगर को कचरा मुक्त रखने के लिए निगम की ओर से कई ठोस कदम उठाये गये हैं. महानगर में प्रतिदिन 4 हजार से 4500 मेट्रिक टन कचरा जमा होता है. जमा होने वाले कचरे का रिसाइक्लिंग करनी काफी अहम होता है. यही वजह है कि सबसे पहले नये डंपिंग स्टेशन बनाये जाने पर जोर दिया गया. मौजूदा समय में जमा होनेवाले कचरे की रिसाइक्लिंग के लिए महानगर में करीब 56 डंपिंग स्टेशन हैं. कचरे के रिसाइक्लिंग के बाद खाद्य व कई प्रकार के रासायनिक पदार्थ तैयार किये जाते हैं. केवल डंपिंग स्टेशन ही नहीं बल्कि निगम के पास 42 मोबाइल कॉम्पैक्टर हैं. इनकी मदद से महानगर स्थित विभिन्न इलाकों की प्रतिदिन सफाई की जाती है. महत्वपूर्ण सड़क मार्गों व बाजारों में डबल शिफ्ट में सफाई कार्य होते हैं. वहीं कुछ जगहों पर दिन में तीन बार सफाई भी की जाती है.
प्रश्न : त्योहार के समय निगम की ओर से कोई विशेष व्यवस्था की जाती है?
उत्तर : दुर्गापूजा, ईद, छठ पूजा सहित अन्य त्योहारों के समय सफाई के लिए निगम की ओर से विशेष व्यवस्था की जाती है. छठ पूजा से पहले महानगर के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न नदी घाटों व तालाबों की सफाई की जाती है. छठ व्रतियों की सुविधाओं के लिए विभिन्न रास्तों की साफ सफाई की शिफ्टिंग को बढ़ाया जाता है.
प्रश्न : कोई नयी योजना, जिस पर आपका विभाग काम कर रहा है?
उत्तर : हां, महानगर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए निगम एक साथ कई योजनाओं पर काम कर रहा है. वेस्ट टू एनर्जी योजना के तहत महानगर में जमा होनेवाले कचरे को रिसाइकल किया जायेगा. इस योजना पर कार्य करने के लिए निगम द्वारा टेंडर जारी किया गया है. रिसाइकल के बाद कचरे से बालू, ईंट आदि तैयार किये जायेंगे. वहीं महानगर की साफ-सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए नये कर्मियोें की नियुक्त भी की जायेगी. फिलहाल विभाग के पास 14000 सफाई कर्मी हैं.
प्रश्न : महानगरवासियों के लिए कोई संदेश?
उत्तर : हर व्यक्ति एक साफ और व्यवस्थित घर की कल्पना करता है. साफ और व्यवस्थित घर आपको रोगाणुओं और बीमारियों से भी बचाता है. यदि साफ और व्यवस्थित घर की कल्पना की जा सकती है तो साफ शहर बनाने के लिए भी कदम हमें उठाने पड़ेंगे.
महानगर की साफ-सफाई के लिए निगम और संबंधित विभाग किसी भी प्रकार की कमी नहीं रख रहा है लेकिन निगम तभी पूरी तरह से सफल हो पायेगा जब आपका साथ मिलेगा इसलिए क्लीन कोलकाता बनाने में निगम की मदद करें. खुद से इधर-उधर गंदगी न फैलाने व निगम के निर्देशों के पालन का वादा जरूर करें.