बोनस को लेकर नया साइली चाय बागान बंद
जलपाईगुड़ी. श्रमिक असंतोष के चलते पूजा से ठीक पहले शुक्रवार रात नौ बजे नागराकाटा ब्लॉक का नया साइली चाय बागान बंद हो गया. इससे 1850 चाय श्रमिक मुसीबत में पड़ गये हैं. बीते कई दिनों से 19 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर नया साइली चाय बागान के श्रमिक विरोध प्रदर्शन करते हुए काम […]
जलपाईगुड़ी. श्रमिक असंतोष के चलते पूजा से ठीक पहले शुक्रवार रात नौ बजे नागराकाटा ब्लॉक का नया साइली चाय बागान बंद हो गया. इससे 1850 चाय श्रमिक मुसीबत में पड़ गये हैं. बीते कई दिनों से 19 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर नया साइली चाय बागान के श्रमिक विरोध प्रदर्शन करते हुए काम बंद रखे हुए थे. श्रमिकों का कहना है कि पिछले साल 20 प्रतिशत पूजा बोनस दिया गया था, फिर इस साल 16 प्रतिशत बोनस क्यों दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अन्य सभी चाय बागानों ने 19 प्रतिशत बोनस का भुगतान शुरू कर दिया है और नया साइली चाय बागान में भी 19 प्रतिशत ही बोनस देना होगा.
चाय बागान प्रबंधन 19 प्रतिशत बोनस देने को तैयार नहीं हैं. वहीं श्रमिक 19 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच, बीते गुरुवार को बागान मैनेजर का घेराव कर श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया था. शनिवार रात नौ बजे बागान प्रबंधन बागान बंद करके चला गया. प्रबंधन इसके लिए श्रमिकों के उग्र आंदोलन को जिम्मेदार बता रहा है.
बागान के एक श्रमिक तथा श्रमिक नेता विजय लकड़ा ने कहा कि मालिक इस तरह श्रमिकों को मुसीबत में डालकर बागान बंद नहीं कर सकते. पूजा में अब चंद दिन बचे हैं. बोनस का पैसा नहीं मिलने पर श्रमिक पूजा कैसे मनायेंगे.
वहीं बागान मैनेजर भारत शर्मा ने कहा कि बोनस कोलकाता में तय हुआ है. कोलकाता की बैठक में 16 प्रतिशत बोनस देने का फैसला हुआ है. ऐसे में हम 19 प्रतिशत बोनस कैसे देंगे? श्रमिक इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं. उल्टे उग्र होकर आंदोलन कर रहे हैं, जिससे बागान को काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा हमारी सुरक्षा भी संकट में पड़ गयी है. इसलिए हमलोग बागान बंद करके चले गये.
नया साइली चाय बागान में 1850 श्रमिक हैं. जबकि साइली बागान में 1450 श्रमिक हैं. बागान बंद होने से ये श्रमिक गंभीर समस्या में पड़ गये हैं. काम नहीं होने से उनका घर-परिवार कैसे चलेगा, श्रमिक यह समझ नहीं पा रहे हैं. इधर, माल महकमा अधिकारी ज्योर्तिमय तांती ने बताया कि प्रशासन पूरे मामले को देख रहा है. जल्द ही त्रिपक्षीय बैठक बुलाकर बागान खुलवाने की कोशिश की जायेगी. बागान प्रबंधन सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस बागान में न लगाकर, नागराकाटा थाने में जमा करके चला गया है.