बदलाव हमसे शुरू होता है

महिला सशक्तीकरण पर कार्यक्रम में बोलीं अभिनेत्री जूही चावला कोलकाता : बदलाव हम से शुरू होता है. हम सोचते हैं कि हम क्यों करें, कोई दूसरा आकर यह बदलाव करेगा. हम सब जब अपना काम दिल से करेंगे, तो बदलाव अपने आप शुरू होगा. हिंदी फिल्मों की नामचीन अदाकारा जूही चावला ने कोलकाता में उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:14 AM
महिला सशक्तीकरण पर कार्यक्रम में बोलीं अभिनेत्री जूही चावला
कोलकाता : बदलाव हम से शुरू होता है. हम सोचते हैं कि हम क्यों करें, कोई दूसरा आकर यह बदलाव करेगा. हम सब जब अपना काम दिल से करेंगे, तो बदलाव अपने आप शुरू होगा.
हिंदी फिल्मों की नामचीन अदाकारा जूही चावला ने कोलकाता में उद्योग परिसंघ इंडियन चेंबर ऑफ कामर्स (आइसीसी) की ओर से महिला सशक्तीकरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आप जो कुछ करें, दिल से करें. यही अपने आप को संतुष्ट करने व सफल होने का पैमाना है. इस अवसर पर राज्य के स्वयं सहायता समूह व उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडे ने कहा कि महिलाओं के विकास से ही राज्य व देश का विकास हो सकता है.
उन्होंने कहा कि महिलाअों को स्वनिर्भर बनाने के लिए 265 करोड़ की राशि 30 फीसदी सब्सिडी पर राज्य सरकार ने आबंटित की है. उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों के लिए दो फीसदी के ब्याज पर ऋण व उनके लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं. परंतु खेद की बात है कि कोलकाता महानगर में इसका रुझान कम है.
इसके लिए उन्होंने आइसीसी व अन्य उद्योग परिसंघों को आगे आने की अपील की. इस अवसर पर रक्षक फाउंडेशन की अध्यक्ष चैताली दास, आइसीसी के अध्यक्ष आदित्य वी अग्रवाल, फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पॉल, लेडीज स्टडी ग्रुप की अध्यक्ष अभिलाषा सेठिया, यूनिसेफ कोलकाता के अध्यक्ष एएस रहमान, स्वाधीन की अध्यक्ष स्मृति सरकार, सचिव शाश्वती राय पटनायक, रत्ना विश्वनाथन, निहारिका बक्सला, संचिता मित्रा आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version