चिटफंड डिपॉजिटर्स एंड एजेंट्स फोरम ने निकाली विरोध रैली
कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा चिटफंड कांड के शिकार हुए लोगों व एजेंटों को जल्द से जल्द मुआवजा की व्यवस्था कराये जाने की मांग पर आॅल बंगाल चिटफंड डिपॉजिटर्स एंड एजेंट्स फोरम की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली कॉलेज स्क्वायर से निकाली गयी जो धर्मतल्ला के निकट समाप्त हुई. रैली में काफी […]
कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा चिटफंड कांड के शिकार हुए लोगों व एजेंटों को जल्द से जल्द मुआवजा की व्यवस्था कराये जाने की मांग पर आॅल बंगाल चिटफंड डिपॉजिटर्स एंड एजेंट्स फोरम की ओर से महानगर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली कॉलेज स्क्वायर से निकाली गयी जो धर्मतल्ला के निकट समाप्त हुई. रैली में काफी तादाद में चिटफंड कांड पीड़ित व एजेंट शामिल हुए.
रैली का नेतृत्व फोरम के अध्यक्ष रूपम चौधरी ने किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि चिटफंड कांड के पीड़ितों को मुआवजा दिये जाने के मसले पर सरकार का रवैया उदासीन है और न ही एजेंटों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. फोरम की ओर मांग की गयी है कि चिटफंड कांड की जांच में राजनीति नहीं हो. चिटफंड कांड के तमाम दोषियों को सजा मिलने के साथ पीड़ितों के मुआवजा मिले.