लाखों की हेरोइन समेत चार गिरफ्तार

सीआइडी और एनसीबी ने चलाया संयुक्त अभियान कोलकाता : सीआइडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा चलाये संयुक्त अभियान मेें करीब 1.41 किलोग्राम हेरोइन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह अभियान दक्षिण 24 परगना जिला के महेशतल्ला के आकरा रोड इलाके में चलाया गया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:15 AM
सीआइडी और एनसीबी ने चलाया संयुक्त अभियान
कोलकाता : सीआइडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा चलाये संयुक्त अभियान मेें करीब 1.41 किलोग्राम हेरोइन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह अभियान दक्षिण 24 परगना जिला के महेशतल्ला के आकरा रोड इलाके में चलाया गया था.
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद हेरोइन की कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी गयी है. सीआइडी अधिकारियों ने बताया कि मुखबिरों से दक्षिण 24 परगना जिला में ड्रग्स कारोबार की सूचना मिली थी. एनसीबी के अधिकारियों से साथ चलायी गयी मुहिम में खोखन नस्कर उर्फ हम्पू (24), पार्थ प्रतिम जाना (34), जितेन चौधरी (22) और वैद्यनाथ मंडल (24) को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों के पास से हेरोइन के पांच पैकेट मिले, जिसका वजन 1.41 किलोग्राम है. खोखन, जीतेन और वैद्यनाथ जयनगर इलाके के रहने वाले हैं जबकि पार्थ सोनारपुर का बासिंदा है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 के 21 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ द्वारा उनके अन्य साथियोें का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version