कांग्रेस विधायक ने तृणमूल में शामिल होने की जतायी इच्छा
मुख्यमंत्री से की मुलाकात कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस में बिखराव का सिलसिला जारी है. एक और कांग्रेस विधायक कन्हैया लाल अग्रवाल ने तृणमूल में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद के दौरे पर थीं. सुबह में श्री अग्रवाल मुख्यमंत्री से मिलने बहरमपुर सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री […]
मुख्यमंत्री से की मुलाकात
कोलकाता : मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस में बिखराव का सिलसिला जारी है. एक और कांग्रेस विधायक कन्हैया लाल अग्रवाल ने तृणमूल में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद के दौरे पर थीं.
सुबह में श्री अग्रवाल मुख्यमंत्री से मिलने बहरमपुर सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में तृणमूल में शामिल होने की इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव का स्वागत किया. बता दें कि तृणमूल ने कांग्रेस से जिला परिषद, अधिकांश पंचायत समिति व सात में से पांच नगरपालिकाओं पर कब्जा कर लिया है. बाकी दो नगरपालिकाओं पर भी बहुत जल्द तृणमूल का कब्जा होगा.