मुझे डराने-धमकाने की कोशिश ना करें : ममता बनर्जी

अधीर चौधरी के गढ़ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ललकार, कहा मुर्शिदाबाद में काम नहीं सिर्फ राजनीति हुई कोलकाता : मुर्शिदाबाद को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का गढ़ माना जाता था. लेकिन यहां की जिला परिषद पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया है. सात नगरपालिकाआें में से बहरमपुर समेत पांच को भी कांग्रेस से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:33 AM
अधीर चौधरी के गढ़ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ललकार, कहा
मुर्शिदाबाद में काम नहीं सिर्फ राजनीति हुई
कोलकाता : मुर्शिदाबाद को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी का गढ़ माना जाता था. लेकिन यहां की जिला परिषद पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया है. सात नगरपालिकाआें में से बहरमपुर समेत पांच को भी कांग्रेस से छीन लिया है. 26 में से 12 पंचायत समिति भी अब तृणमूल के अधीन है.
बदले राजनीतिक परिवेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी ने पहली बार मंगलवार को बहरमपुर में प्रशासनिक बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने अधीर चौधरी का नाम लिए बगैर कहा कि मुर्शिदाबाद में मीर जाफर थे, मीर कासिम थे आैर सिराजउद्दौला भी थे. यहां नाम पर जोर तो काफी रहा, पर आजादी के 70 वर्ष गुजर जाने के बाद कुछ भी काम नहीं हुआ. केवल राजनीति हुई है. जो लोग कुछ कर नहीं सकते हैं, वे केवल ममता को गाली देते हैं.
ममता ने जो काम किया है, उसका एक प्रतिशत भी करके दिखायें तब बात करें. काम तो करेंगे नहीं, केवल डरायेंगे. पर याद रखें कि ममता को डराने-धमकाने से कोई फायदा नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुर्शिदाबाद में परिवर्तन की आंधी उठी है. यहां तस्करी, गायों की तस्करी बंद करनी होगी. महिला तस्करी पर रोक लगानी होगी. दस लोगों के कुकर्म के लिए जिले को बदनाम ना करें. समाज विरोधियों का सख्ती से मुकाबला किया जायेगा.
मुर्शिदाबाद को मुख्यमंत्री का पूजा उपहार
150 से अधिक परियोजनाआें का किया उदघाटन व शिलान्यास
जिले के लिए 360 करोड़ रुपये की योजना को दी गयी मंजूरी
कांदी मास्टर प्लान के लिए मंजूर किये गये 439 करोड़ रुपये
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के ढहते गढ़ में मुख्यमंत्री ने दुर्गापूजा से पहले उपहारों की बौछार कर दी है. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर पहुंचीं. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बहरमपुर में प्रशासनिक बैठक करने के साथ-साथ एक सभा को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने दिल खोल कर अधीर चौधरी पर शब्दों के तीर चलाये.
मुर्शिदाबाद जिले से विकास का वादा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थायित्व होने पर ही विकास संभव है. सिराजउद्दौला की इस भूमि पर उन्होंने जम कर सौगात बांटी. उन्होंने लगभग 150 से अधिक परियोजनाआें का उदघाटन व शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के लिए 360 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की गयी है.
कांदि मास्टर प्लान के लिए 439 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. बहरमपुर में फ्लाइआेवर के जल्द निर्माण के लिए रेलवे के साथ बातचीत करने का निर्देश दिया गया है. मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के बाहर बैठनेवाले हॉकरों के लिए प्रशासन अलग जगह की व्यवस्था करेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मोतीझील-हजारीबाग-पलासी को मिला कर एक टूरिज्म सर्किट तैयार करने का भी एलान किया. मुख्यमंत्री ने कृषि, उद्योग व स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्राें में विकास के काफी वादे किये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुर्शिदाबाद में गंगा का कटाव एक गंभीर समस्या है, पर यह मुद्दा राज्य का नहीं केंद्र का है. मुख्य सचिव को इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से बातचीत करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version