मेदिनीपुर से गया जा रही बस पलटी, कई घायल

मुगमा/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से गया जा रही यात्री बस बुधवार की सुबह मुगमा बाइपास एनएच टू के किनारे दस फीट नीचे खाई में पलट गयी. स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाला. बस में सवार सभी लोग घायल हो गये. सभी को एनएच टू द्वारा संचालित एम्बुलेंस पहुंची और सभी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 2:02 AM
मुगमा/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से गया जा रही यात्री बस बुधवार की सुबह मुगमा बाइपास एनएच टू के किनारे दस फीट नीचे खाई में पलट गयी. स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाला.

बस में सवार सभी लोग घायल हो गये. सभी को एनएच टू द्वारा संचालित एम्बुलेंस पहुंची और सभी का इलाज व मरहम पट्टी किया. इस दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोटे नहीं आयी है. सूचना मिलते ही निरसा पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई में गिरी बस को किरान से उठा कर थाना ले आयी. निरसा पुलिस व स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी यात्रियों को अन्य दूसरे बस से गया भेजा गया.

कैसे घटी दुर्घटना
मेदिनीपुर से बस संख्या डब्ल्यूबी 29-2501 में 70 महिला पुरूष यात्री पिंड प्रदान करने के लिए बिहार के गया जा रहे थे. वे लोग मंगलवार की शाम मेदनीपुर से निकले थे. सभी लोग मेदिनीपुर व इसके आसपास के रहनेवाले बताये जाते हैं. बस जैसे ही मुगमा मोड़ एनएच टू पर पहुंची. सिक्स लेन निर्माण को ले बनाये गये अस्थायी डायवर्सन के पूर्व बना बंफर को देख कर आगे जा रही एक ट्रक अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे आ रही मां चामुंडा नामक बस अनियंत्रित होकर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर लगने से चालक साइड का केबीन दब गया. जिससे चालक भी केबीन में फंस गया. जिससे वह ब्रेक व स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं कर पाया.

Next Article

Exit mobile version