– रत्नेश तिवारी –
बंगाल में पहली बार प्रदेश भाजपा की रैली में देखी गयी रिकार्ड भीड़
कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जनचेतना सभा ऐतिहासिक रही. शायद पश्चिम बंगाल में पहली बार प्रदेश भाजपा के आह्वान पर आयोजित इस सभा में रिकार्ड भीड़ दर्ज की गयी.
सुबह से ही महानगर में ‘मोदी क्रेज’ दिख रहा था. सभा को लेकर सुबह से ही दूर दराज के जिलों से निजी बसों से भाजपा समर्थकों व मोदी प्रशंसकों को आना शुरू हो गया. सैकड़ों की संख्या में बसों से लाखों की तादाद में लोग ब्रिगेड पहुंचे.
इसके अलावा सियालदह, हावड़ा, बड़ाबाजार, काशीपुर, मटियाबुर्ज जैसे क्षेत्रों से भी पैदल रैली कर हजारों लोग सभा स्थल पर पहुंचे.
ब्रिगेड में बीजेपी स्टॉल
सभा के दौरान ब्रिगेड के उत्तर व दक्षिण दिशा की ओर, भाजपा के साथ विश्व हिंदू परिषद व गो रक्षा को लेकर कई स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉलों में नमो टेबल कैलेंडर, नमो टी स्टॉल, नमो टी श्ॉर्ट जिस पर लिखा था, नमो इंडिया व नरेंद्र मोदी का चित्र अंकित था. साथ ही मोदी टाइम्स नाम से एक पत्रिका भी लोगों में बांटी गयी.