राज्य सरकार की निष्क्रियता से बढ़ रही घुसपैठ : दिलीप
काेलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इन घटनाओं के बढ़ने के पीछे सिर्फ यहां की सत्तारूढ़ पार्टी जिम्मेदार है. इसलिए राज्य में बढ़ रही राजनीतिक हिंसा के खिलाफ भाजपा द्वारा दुर्गापूजा के बाद पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष […]
काेलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इन घटनाओं के बढ़ने के पीछे सिर्फ यहां की सत्तारूढ़ पार्टी जिम्मेदार है. इसलिए राज्य में बढ़ रही राजनीतिक हिंसा के खिलाफ भाजपा द्वारा दुर्गापूजा के बाद पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
गौरतलब है कि शनिवार से दो दिवसीय भाजपा राज्य कार्यसमिति वर्द्धित सभा शुरू हुई. इस मौके पर श्री घोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने के लिए कमर कसने की हिदायत दी. साथ ही यह भी कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को डर लग रहा है, वे घर में छिप कर बैठ जायें.
राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वाम मोरचा के समय में राज्य की जो परिस्थिति थी, अभी उससे भी खराब है. विरोधी पार्टियों के नेताओं पर सत्तारूढ़ पार्टी दबाव डाल कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा रही है. राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार की निष्क्रितया की वजह से सीमा पर घुसपैठ बढ़ी है. राज्य सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इस अवसर पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा, सुरेश पुजारी, रूपा गांगुली, लॉकेट चटर्जी सहित अन्य नेता उपस्थित थे.