प्रदेश जनता दल (यू) की कमेटी भंग
कोलकाता : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्रदेश कमेटी भंग कर दी गयी है. एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की गयी. विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी, राज्य सचिवालय, जिला सचिवालय व प्रदेश युवा जदयू के सदस्य शामिल थे. सभी ने […]
कोलकाता : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्रदेश कमेटी भंग कर दी गयी है. एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की गयी. विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया.
बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी, राज्य सचिवालय, जिला सचिवालय व प्रदेश युवा जदयू के सदस्य शामिल थे. सभी ने एकमत से प्रदेश जदयू की वर्तमान कमेटी को भंग करने का फैसला लिया. प्रदेश जदयू कमेटी भंग करने के पीछे मुख्य कारण प्रदेश जदयू अध्यक्ष अमिताभ दत्ता की दल विरोधी गतिविधियों को बताया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में उपस्थित जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी, राज्य सचिवालय, जिला सचिवालय व प्रदेश युवा जदयू के सभी सदस्यों ने इस बात पर सहमित जतायी है कि नयी कमेटी के गठन के बारे में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जो भी फैसला लेंगे, वह हम सब को मंजूर होगा.