एथलेटिक मीट में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

कोलकाता. भवन्स गंगाबक्श कानोड़िया विद्यामंदिर द्वारा 10वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ-ईस्टर्न रीजन (भवन्स) स्कूल एथलेटिक एंड कल्चरल मीट 2016 का आयोजन किया गया. इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों से भवन्स के नौ स्कूलों के 156 छात्रों ने भाग लिया. इस मीट को इस बार भवन्स गंगाबक्श कानोड़िया विद्यामंदिर, कोलकाता द्वारा होस्ट किया गया. सभी एथलेटिक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 2:28 AM
कोलकाता. भवन्स गंगाबक्श कानोड़िया विद्यामंदिर द्वारा 10वीं नॉर्थ एंड नॉर्थ-ईस्टर्न रीजन (भवन्स) स्कूल एथलेटिक एंड कल्चरल मीट 2016 का आयोजन किया गया. इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों से भवन्स के नौ स्कूलों के 156 छात्रों ने भाग लिया. इस मीट को इस बार भवन्स गंगाबक्श कानोड़िया विद्यामंदिर, कोलकाता द्वारा होस्ट किया गया.

सभी एथलेटिक कार्यक्रम एसएआइ (सांई) कॉम्पलेक्स में आयोजित किये गये. इसमें कल्चरल एंड लिटरेसी कार्यक्रम स्कूल परिसर में आयोजित किये गये. एथलेटिक एंड कल्चरल मीट 2016 के उदघाटन समारोह में स्पोर्ट्स अॉथोरिटी ऑफ इंडिया, एनएससीई, कोलकाता के डायरेक्टर मनमीत सिंह गोइंदी मुख्य अतिथि थे. विशेष अतिथि के रूप में ओलिंपियन 2016, संजय कुमार राय ने सभी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

कार्यक्रम में भारतीय विद्या भवन, दिल्ली केंद्र के क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी डॉ उपेंद्र कौशिक, भारतीय विद्या भवन, कोलकाता केंद्र के चैयरमेन जस्टिस चित्ततोष मुखर्जी व कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रसून मुखर्जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेखा वैश्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी. स्वागत संगीत-नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. भाग लेनेवाले भवन्स के सभी स्कूलों के छात्रों ने मार्च पास्ट किया. मुख्य अतिथि मनमीत सिंह गोइंदी ने कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा करते हुए सभी एथलीट्स को पूरे जोश व आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने व खेलने की प्रेरणा दी. स्कूल के छात्रों ने एक विशेष ड्रिल का प्रदर्शन किया. एथलेटिक्स में 100, 200, 400 मीटर की रिले रेस, लांग जंप तथा शॉट-पुट का आयोजन किया गया.

स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीता श्लोक वाचन, इंगलिश क्रिएटिव राइटिंग, स्पॉट पेंटिंग, इंगलिश एलोक्यूशन व हिंदी एलोक्यूशन का आयोजन किया गया. दूसरे दिन योग का प्रदर्शन किया गया. इसमें लोकनृत्य (सोलो) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों की नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया. बाद में छात्रों को पुरस्कार व अतिथियों को सम्मान के तौर पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.

दो दिन के इस आयोजन में भवन्स के कोलकाता केंद्र के डायरेक्टर जीवी सुब्रहमणियन भी उपस्थित रहे. स्कूल के प्राइमरी बच्चों द्वारा एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. कार्यक्रम के समापन समारोह में भवन्स गंगाबक्श कानोरिया विद्या मंदिर (कोलकाता) को चैंपियन स्कूल घोषित किया गया. भवन विद्यालय (पंचकुला) को रनरअप पुरस्कार दिया गया. डॉ उपेंद्र कौशिक सहित उपस्थिति अन्य अतिथियों ने छात्रों के परिश्रम, समर्पण व उनके जज्बे की सराहना की. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेखा वैश्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version