रिवाल्वर दिखाकर पांच लाख के जेवरात ले भागे तीन लुटेरे
कोलकाता: महानगर में दुर्गापूजा की सुरक्षा के बीच बदमाशों के गिरोह ने एक युवक को रिवॉल्वर दिखाकर उसके पास से पांच लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. घटना महानगर के पंचशायर इलाके के श्रीनगर मेन रोड की है. पीड़ित युवक का नाम विजय पाल है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह ज्वेलरी दुकान […]
कोलकाता: महानगर में दुर्गापूजा की सुरक्षा के बीच बदमाशों के गिरोह ने एक युवक को रिवॉल्वर दिखाकर उसके पास से पांच लाख रुपये के जेवरात लूट लिये.
घटना महानगर के पंचशायर इलाके के श्रीनगर मेन रोड की है. पीड़ित युवक का नाम विजय पाल है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह ज्वेलरी दुकान का कर्मचारी है. मंगलवार रात को वह छह सोने की चेन, 10 सोने का नेकलेस व 70 हजार रुपये लेकर एक अन्य दुकान में उसकी डिलीवरी करने जा रहा था. श्रीनगर मेन रोड के पास अचानक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और उसे घेर कर रिवॉल्वर दिखाकर उसके पास से सभी जेवरात व रुपये लूटकर फरार हो गये. तीनों बदमाश हेलमेट में होने के कारण वह किसी का चेहरा नहीं देख सका.
इस शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर सभी बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के अधिकतर मामलों में शिकायतकर्ता व दुकान का ही कोई करीबी साजिश में शामिल रहता है. इसके कारण संदेह के आधार पर शिकायतकर्ता से भी पूछताछ हो रही है. वहीं आसपास के इलाकों में अपराधिक वारदात को अंजाम देनेवाले इस तरह के बदमाशों से भी पूछताछ हो रही है. लेकिन जेवरात लूटकर फरार होनेवाले तीनों आरोपियों में से किसी तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है.