13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रीट होटल से दबोचे गये 10 सट्टेबाज

कोलकाता: गुप्त जानकारी के आधार पर लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने पार्क स्ट्रीट के एक होटल से सट्टेबाजी कर रहे 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल वर्मा (33), ताज खान (37), गौतम प्रसाद साव (42), मोहम्मद जमीर (43), दिलीप मंडल (38), विनय जायसवाल (40), नासिर अहमद […]

कोलकाता: गुप्त जानकारी के आधार पर लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने पार्क स्ट्रीट के एक होटल से सट्टेबाजी कर रहे 10 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल वर्मा (33), ताज खान (37), गौतम प्रसाद साव (42), मोहम्मद जमीर (43), दिलीप मंडल (38), विनय जायसवाल (40), नासिर अहमद (55), काशिफ बट (35), सुजीत कुमार गुप्ता (46) और मनोज चौधरी (48) हैं.
ये सभी होटल के अंदर पोकर चिप्स नामक बेटिंग खेल रहे थे. उसी समय सभी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित हीरा होलीडे इन नामक होटल के 202 व 204 नंबर रूम में कुछ लोगों द्वारा सट्टेबाजी करने की जानकारी उन्हें मिली थी.
इसके बाद लालबाजार से एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने वहां छापामारी की. इस दौरान कमरे से दो हजार 900 पोकर चिप्स कार्ड जब्त किये गये. प्रत्येक कार्ड की कीमत 200 रुपये के करीब है. इसकी कुल कीमत पांच लाख 80 हजार रुपये है. इसके साथ ही कमरे से 54,300 रुपये नगद, दो टीवी, 13 मोबाइल फोन के अलावा बोर्ड व कैलकुलेटर जब्त किये गये हैं. कमरे की जांच में पुलिस को इनके पास से सट्टेबाजी खेलने से संबंधित कुछ कागजात भी मिले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल गैम्बलिंग व प्राइज कंपिटिशन एक्ट के तहत सभी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी इसके पहले भी इस तरह का खेल कहां-कहां खेल चुके हैं, इस बारे में सभी से पूछताछ की गयी. बुधवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें अदालत से जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें