पूजा के दौरान शांति बनाये रखें : सीएम
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से पूजा के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की है. लोगों को दुर्गापूजा की बधाई व शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा केवल बंगाल का त्योहार नहीं रह गया है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय उत्सव का रूप धारण कर चुका है. इसमें सभी धर्म […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों से पूजा के दौरान शांति बनाये रखने की अपील की है. लोगों को दुर्गापूजा की बधाई व शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा केवल बंगाल का त्योहार नहीं रह गया है, बल्कि यह एक राष्ट्रीय उत्सव का रूप धारण कर चुका है. इसमें सभी धर्म व राज्य के लोग शामिल होते हैं.
केवल देश के अन्य राज्यों से ही नहीं बंगाल में दुर्गापूजा देखने व उसका आनंद उठाने के लिए विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापूजा के साथ-साथ मुहर्रम भी आ रहा है. सभी अच्छे से पूजा व मुहर्रम मनायें. उत्सव का दिल खोल कर लुत्फ उठायें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को अपने आसपास नजर रखने की भी अपील की है.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इससे बचने के लिए पुलिस प्रशासन पहले से मुस्तैद है, लेकिन आम लोगों को भी इस पर नजर रखनी होगी. यह हम सभी का त्योहार है. इसे शांति, सदभावना व प्रेम के भाव के साथ मनायें.