तृणमूल ने बनाया मुर्शिदाबाद जिला परिषद में बोर्ड, बैद्यनाथ दास बने अध्यक्ष
कोलकाता: अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिला परिषद में नये अध्यक्ष का चयन कर लिया है. बुधवार को मुर्शिदाबाद जिला परिषद का गठन हुआ और 43 सदस्यों की सहमति से बैद्यनाथ दास को जिला परिषद अध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि 23 सितंबर को मुर्शिदाबाद जिला परिषद अध्यक्ष को उनके […]
कोलकाता: अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिला परिषद में नये अध्यक्ष का चयन कर लिया है. बुधवार को मुर्शिदाबाद जिला परिषद का गठन हुआ और 43 सदस्यों की सहमति से बैद्यनाथ दास को जिला परिषद अध्यक्ष बनाया गया है. गौरतलब है कि 23 सितंबर को मुर्शिदाबाद जिला परिषद अध्यक्ष को उनके पद से हट जाना पड़ा था, क्योंकि जिला परिषद के कई कांग्रेसी सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे. कांग्रेस सदस्यों के तृणमूल में शामिल होने से जिला परिषद में सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ कर 43 हो गयी है.
इस मौके पर राज्य के परिवहन मंत्री व मुर्शिदाबाद जिले के पार्टी प्रभारी शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पांच अक्तूबर को मुर्शिदाबाद के नये जिला परिषद अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने का निर्देश दिया था और उनके निर्देशानुसार, निर्धारित समय पर जिला परिषद का गठन कर अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गयी. इस मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस नेता सौमिक हुसैन ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान जिले में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है.
यहां विकास की धारा रुक सी गयी थी. इस बात का जिक्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा ही करती आयी हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गये विकास कार्याें को देख कर ही कांग्रेस के प्रतिनिध तृणमूल में शामिल हुए हैं. जिला परिषद अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बैद्यनाथ दास ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे विकासशील योजनाओं को जिले के प्रत्येक घर-घर में पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है. इस माैके पर सांसद मुकुल राय व मन्नान हुसैन भी उपस्थित थे.