कमल वार्ता के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगी भाजपा
कोलकाता. वर्ष 2018 में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने मुखपत्र को नये कलेवर में पेश करना चाहती है. इस संबंध में भाजपा नेता कृषाणु मित्रा ने कहा कि भाजपा की ओर से मुखपत्र ‘कमल वार्ता’ की अाधिकारिक तौर पर लांचिंग […]
इस संबंध में भाजपा नेता कृषाणु मित्रा ने कहा कि भाजपा की ओर से मुखपत्र ‘कमल वार्ता’ की अाधिकारिक तौर पर लांचिंग की गयी है और इसकी कॉपी विभिन्न जिलों में पहुंचायी जा रही है. अब वहां से इसे ब्लॉक स्तर तक पहुंचाने कोशिश है, ताकि पार्टी के आदर्शों से राज्य की जनता को अवगत कराया जा सके.
वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के पहले यह मुखपत्र बंगाल में जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल के कुछ भाजपा नेताआें द्वारा पहले ‘जनवार्ता’ के नाम से अनाधिकारिक रूप मुखपत्र प्रकाशित किया जाता था लेकिन यहां दो लोकसभा व तीन विधानसभा सीट जीतने के बाद प्रदेश भाजपा ने तय किया है कि यहां पार्टी का आधिकारिक रूप से अपना मुखपत्र प्रकाशित करना अत्यंत जरूरी है और कमल वार्ता, भाजपा की इस जरूरत को पूरा करेगा.