टैक्सीवाले ने मनचलों के कब्जे से युवती को बचाया

कोलकाता. सड़क पर मनचलों से घिरी 25 वर्षीय युवती पास से गुजर रहे एक टैक्सीवाले की बहादुरी के कारण सुरक्षित बच गयी. घटना मध्य कोलकाता के जानबाजार इलाके में बुधवार देर रात 1.30 बजे की है. बचायी गयी युवती बेलियाघाटा की रहनेवाली है. बहादुर टैक्सी चालक का नाम मोहम्मद शोहराब (43) है. वह बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 4:14 AM
कोलकाता. सड़क पर मनचलों से घिरी 25 वर्षीय युवती पास से गुजर रहे एक टैक्सीवाले की बहादुरी के कारण सुरक्षित बच गयी. घटना मध्य कोलकाता के जानबाजार इलाके में बुधवार देर रात 1.30 बजे की है. बचायी गयी युवती बेलियाघाटा की रहनेवाली है. बहादुर टैक्सी चालक का नाम मोहम्मद शोहराब (43) है. वह बिहार के बेगूसराय का रहनेवाला है और महानगर के तपसिया इलाके में अपनी दीदी के पास रहकर महानगर में टैक्सी चलाता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात तकरीबन दो बजे के करीब वह अपनी टैक्सी में अचेत युवती को लेकर चालक धर्मतल्ला के डोरिना क्रॉसिंग के पास पहुंचा.
टैक्सीवाले ने पुलिसवालों को बताया कि जानबाजार के पास से जब वह टैक्सी लेकर गुजर रहा था तो उसने देखा कि कुछ युवक इस युवती को छेड़ रहे थे. परेशान युवती सड़क के बीच मदद के लिए उसकी टैक्सी के सामने खड़ी होकर उसकी टैक्सी को रोका और धर्मतल्ला में पहुंचाने का उससे आवेदन करने लगी. चालक मोहम्मद शोहराब ने बताया कि वह भी एक बेटी का पिता हैं, इस कारण उसने किसी की परवाह ना करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया और उसे टैक्सी में बिठा लिया.

युवती को सुरक्षित धर्मतल्ला पहुंचाने के बाद उसने उसे उतरने की आवाज लगायी तो देखा युवती अचेत पड़ी है. इसके बाद वह डोरिना क्रॉसिंग के पास मौजूद पुलिसवालों के पास गया और पूरी घटना बतायी. इस जानकारी के बाद महिला पुलिस के साथ पुलिस के एंबुलेंस में युवती को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद होश आने पर युवती ने बेलियाघाटा में घर होने की पुलिस को जानकारी दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक बयान में उसने बताया कि दोस्तों के साथ वह दुर्गापूजा देखने घर से निकली थी, सभी दोस्त घर चले गये और वह भी घर जाने के लिए जानबाजार के पास खड़ी थी. इसी समय कुछ युवक उसे परेशान करने लगे. तब उसे टैक्सी चालक से मदद मिली. पूरी जानकारी के बाद युवती को सुरक्षित घरवालों के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version