51 प्रतिशत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारक कम करवाते हैं बीमा

कोलकाता: एक अध्ययन से यह पता चला है कि भारत में 51 प्रतिशत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारक कम बीमा करवाते हैं. कम बीमित राशि वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने के फलस्वरूप आपात चिकित्सा स्थिति में उनके लिए पर्याप्त नहीं होता है. यह अध्ययन अग्रणी स्वास्थ्य बीमा कंपनी अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस ने करवाया था.... इस शोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 5:10 AM

कोलकाता: एक अध्ययन से यह पता चला है कि भारत में 51 प्रतिशत स्वास्थ्य बीमा पॉलिसीधारक कम बीमा करवाते हैं. कम बीमित राशि वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने के फलस्वरूप आपात चिकित्सा स्थिति में उनके लिए पर्याप्त नहीं होता है. यह अध्ययन अग्रणी स्वास्थ्य बीमा कंपनी अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस ने करवाया था.

इस शोध के बारे में अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस के सीईआे एंटनी जैकब ने कहा कि एक तरफ भारत में स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में कम निवेश की बड़ी समस्या है, वहीं दूसरी आेर लोग कम बीमित राशि वाली पॉलिसी पर अधिक निर्भर कर रहे हैं. कम बीमित राशि वाली पॉलिसी लेने के कारण आपात चिकित्सा स्थिति के समय पॉलिसीधारकों की जेब पर अचानक अतिरिक्त दबाव पड़ता है, वहीं उन्हें पॉलिसी कवर के झूठे आश्वासन का भी सामना करना पड़ता है. लोगों को यह समझना होगा कि स्वास्थ्य बीमा टैक्स बचाने का कोई उपकरण मात्र नहीं है. इसलिए उन्हें अपने व अपने परिवारवालों के लिए सही बीमित राशि को चुनने पर ध्यान देने की जरूरत है.

श्री जैकब ने बताया कि अपोलो म्यूनिख में हम लोगों ने एक एमपावर नामक एक अभिनव एप्प तैयार किया है, जो तुरंत पॉलिसी निर्गमन के लिए एक बिजनेस रूल इंजीन (बीआरई) के रुप में काम करता है. एमपावर एप्प ग्राहकों को नयी पॉलिसी खरीदने अथवा उनका नवीकरण करते समय विभिन्न कारकों के आधार पर बेहतरीन कवरेज का सुझाव भी देता है.