profilePicture

व्यस्त समय में मुफ्त बस सेवा की सुविधा

कोलकाता: ऑफिस ऑवर (व्यस्त समय) में लोगों को नागेरबाजार से दमदम मेट्रो तक मुफ्त बस सेवा की सुविधा मिलेगी. सुबह-शाम ऑटो के लिए लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. दमदम के विधायक और दमदम दक्षिण नगरपालिका चेयरमैन परिषद के कोटे की धनराशि से यह बस सेवा शुरू की गयी है. बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

कोलकाता: ऑफिस ऑवर (व्यस्त समय) में लोगों को नागेरबाजार से दमदम मेट्रो तक मुफ्त बस सेवा की सुविधा मिलेगी. सुबह-शाम ऑटो के लिए लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. दमदम के विधायक और दमदम दक्षिण नगरपालिका चेयरमैन परिषद के कोटे की धनराशि से यह बस सेवा शुरू की गयी है. बुधवार को शिक्षा मंत्री और दमदम के विधायक ब्रात्य बसु ने इसका उदघाटन किया.

35 लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी
नगरपालिका चेयरमैन परिषद के सदस्य प्रबीर पाल ने कहा कि यात्रियों को राहत देने के लिए यह सेवा नि:शुल्क शुरू की गयी है. इसके लिए दक्षिण दमदम नगरपालिका ने किराये पर सफेद बस ली है. जिसमें 35 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

यह बस सेवा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और शाम पांच बजे से 7.30 बजे तक उपलब्ध रहेगी. बस दिन भर में 8 से 10 ट्रीप (फेरे) लगायेगी. खर्च का भुगतान विधायक और दक्षिण दमदम नगरपालिका चेयरमैन परिषद के कोटे से किया जायेगा. इस बस सेवा के चालू होने से यात्रियों में बुधवार सुबह खास उत्साह देखा गया.

क्या कहा ब्रात्य बसु ने
ब्रात्य बसु ने बताया कि इस बस सेवा के शुरू होने से सुबह और शाम दफ्तर आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी. उन्हें ऑटोरिक्शा के लिए लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस नागेरबाजार मोड़ से दमदम मेट्रो स्टेशन के बीच सुबह-शाम चलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version