25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के कई विधायक व नेता तृणमूल में जाने को तैयार

काेलकाता. पूजा के बाद कांग्रेस के कई विधायक व नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन नेताओं व विधायकों को फिलहाल दुर्गापूजा बीतने तक इंतजार करने को कहा गया है. पार्टी छोड़नेवाले विधायकों की इच्छा है कि वह तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी में […]

काेलकाता. पूजा के बाद कांग्रेस के कई विधायक व नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन नेताओं व विधायकों को फिलहाल दुर्गापूजा बीतने तक इंतजार करने को कहा गया है. पार्टी छोड़नेवाले विधायकों की इच्छा है कि वह तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी में शामिल हों. कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल होनेवालों में तीन विधायकों का नाम सबसे आगे है.

इनमें बागदा के विधायक दुलाल बर, दुर्गापुर पश्चिम के विश्वनाथ पड़ियाल व बांकुड़ा की शम्पा दरिपा हैं. गौरतलब है कि इन तीनों विधायकों ने विधानसभा के ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के टिकट पर जीत भी दर्ज की. अब ये तीनों विधायक वापस तृणमूल में आना चाहते हैं. वहीं, बागदा के दुलाल बर ने पार्टी में शामिल होने के साथ ही मंत्रिमंडल में भी शामिल करने का प्रस्ताव दिया है.

इसके साथ ही मुर्शिदाबाद व मालदा जिले के भी कई विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. मुर्शिदाबाद जिले के कांदी के विधायक अपूर्व सरकार भी बहुत जल्द तृणमूल में शामिल हो सकते हैं. जिले से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हाेनेवाले विधायकों में प्रतिमा रजक व आशीष मारजीत का भी नाम है. इनके अलावा फरक्का के कांग्रेस विधायक मैनुल हक ने तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के साथ भी बातचीत की है. इसी प्रकार, मालदा जिले से कांग्रेस विधायक शबीना यासमीन सहित अन्य विधायकों के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें