11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में करंट से हाथी की मौत

जलपाईगुड़ी : दुर्गा पूजा के दौरान दो हाथियों की मौत से यहां खलबली मच गयी. पहले मामले में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गयी. यह घटना जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक के तोरीबाड़ी चाय बागान की है. हाथी की उम्र करीब चार साल है. जब चाय श्रमिकों ने हाथी को मरा देखा तो […]

जलपाईगुड़ी : दुर्गा पूजा के दौरान दो हाथियों की मौत से यहां खलबली मच गयी. पहले मामले में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गयी. यह घटना जलपाईगुड़ी के माल ब्लॉक के तोरीबाड़ी चाय बागान की है. हाथी की उम्र करीब चार साल है. जब चाय श्रमिकों ने हाथी को मरा देखा तो यहां खलबली मच गयी.चाय बागान के निकट ही खेत पर हाथी को मरा पाया गया.इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गयी.

कालिम्पोंग के नेवरा रेंज तथा माल वाइल्ड लाइफ स्कावड के लोगों ने हाथी का शव बरामद किया और अपने साथ ले गए.इस चाय बागान के एक श्रमिक एतवा उरांव ने बताया कि जब वह खेत लाइन की ओर जा रहा थी,तभी हाथी के शव को देखा.उसके बाद ही वन विभाग को इस बात की जानकारी दी गयी.वाइल्ड लाइफ स्कवाड के रेंजर समीर सिकदार ने बताया है कि खेत में फसल को हाथी से बचाने के लिए जमीन के मालिक ने वहां करंट लगा तार लगाया था.जमीन मालिक के खिलाफ माल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

इस बीच, मृतक हाथी की तालाश में कइ हाथी यहां पहुंच गए. इससे उस इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.बाद में सभी हाथी बगैर कोइ नुकसान पहुंचाये भुट्टाबाड़ी जंगल की ओर लौट गए.हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगपंग रेंज भेज दिया गया है.इसबीच,बुधवार को भी करंट लगने से एक गर्भवती मादा हाथी की मौत हो गयी.

यह घटना डुवार्स के बीरपाड़ा में घटी है.वानरहाट कालापानी इलाके के एक खेत से गर्भवती हाथी के शव को बरामद किया गया.सुबह करीब साढ़े छह बजे स्थानीय लोगों ने शव को देखा.वन विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि इस हाथी की मौत करंट लगने से ही हुयी है.फिर भी मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा.दो हाथियों की मौत से वन विभाग भी चिंतित है. वन विभाग ने दोनों मामलों की जांच के आदेश दे दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें